“ये काले अंग्रेज़ यहाँ आकर राज करेंगे?”: Charanjit Singh Channi

पंजाब में आग़ामी चुनाव को देखते हुए चुनावी जनसभा का दौर चालू है। इसी बीच पंजाब के मोगा ज़िले के बधनी कलां में एक सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने ‘2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने की कोशिश कर रहा काले अंग्रेज़ का दल’ बताया। चन्नी (Channi) की इस बात का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा की भले ही उनका रंग काला हो, लेकिन नीयत बिलकुल साफ़ है।

Charanjit Singh Channi

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कहा की, “क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या ‘काले अंग्रेज’ यहाँ आएंगे और राज करेंगे? ‘चिट्टे अंग्रेज़’ (ब्रिटिश) को पहले देश से बाहर भगा दिया गया था और अब ये ‘काले अंग्रेज़’ पंजाब पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। पंजाब पंजाबियों का है, आप यहाँ व्यवधान पैदा न करें। ये बाहरी लोग ‘काले अंग्रेज’ शासन करना चाहते हैं।”

चन्नी (Channi) की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल (Kjeriwal) ने ट्वीट किया की, “जबसे मैंने कहा कि (आप की सरकार बनने के बाद) पंजाब की हर महिला को 1000 रुपये महीना देंगे, चन्नी साहब मुझे गालियाँ दे रहे हैं। (वह पहले) बोले कि केजरीवाल के कपड़े ख़राब हैं, आज बोले केजरीवाल काला है।”

Arvind Kejriwal

केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा की, “ चन्नी (Channi) साहब, मेरा रंग काला है। पर पंजाब की मेरी माँ-बहनों को ये काला बेटा/भाई पसंद है। उनको पता है कि मेरी नीयत साफ़ है।”

Raghav Chadha

चन्नी (Channi) की टिप्पणी पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि, “पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक ज़िम्मेदार पद पर बैठ होने के बावजूद लांछन की सारी हदें पार कर दी हैं और यह शर्मनाक है।”

यह भी पढ़ें – उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी आलोचना, कांग्रेस कर रही निचले दर्जे की राजनीति

LIVE TV