पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा वापस ली गई

पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, पंजाब सरकार ने राज्य भर के 424 वीआइपी लोगों को दी गई सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है। जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया है कि, जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। तत्काल वापस ले लिया जाये आपको बताते दें कि, जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली गई उसमें कई रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, धार्मिक नेता और पूर्व विधायक समेत कई वीआइपी लोग भी शामिल हैं। ऐसे में इन लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को सामान्य ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

बता दें कि पंजाब सरकार को वीआइपी सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने पर काफी खर्च करना पड़ रहा है। इससे पहले भी भगवंत मान सरकार ने कई विधायकों और पूर्व विधायकों और नेताओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों को वापस बुलाया था।

इस कदम से राज्य सरकार को काफी बचत होने की उम्मीद है और इससे पुलिस बल में अधिक जवानों की कमी को भी दूसर किया जा सकेगा।

LIVE TV