चैम्पियंस लीग : मेसी का शानदार प्रदर्शन, बार्सिलोना ने जुवेंतस को 3-0 से हराया

लियोनेल मेस्सीबार्सिलोना। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के नए सीजन का विजयी आगाज किया। लीग के पहले दौर में कैम्प नाउ स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच में बार्सिलोना ने जुवेंतस को 3-0 से मात दी।

हाईवे पर एन्जॉय कर रहे थे रैना, अचानक कार का टायर फटा, यूपी पुलिस ने पहुंच कि…

इस मैच में मेसी ने बार्सिलोना के लिए दो गोल दागे। पहले हाफ में काफी संघर्ष के बाद 45वें मिनट में मेसी ने क्लब के लिए पहला गोल दागा।

इसके बाद दूसरे हाफ में इवान रेकिटिक ने 56वें मिनट में दूसरा गोल कर बार्सिलोना को 2-0 से बढ़त दी।

आईसीसी ने किया पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का स्वागत

जुवेंतस के खिलाफ अपने मजबूत डिफेंस से आगे बढ़ रही बार्सिलोना के लिए मेसी ने 69वें मिनट में तीसरा गोल किया और इस तरह स्पेनिश क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की।

मेसी ने चैम्पियंस लीग में अब तक कुल 27 क्लबों के खिलाफ गोल दागे हैं। उनके अलावा, तीन अन्य खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ज्लातान इब्राहिमोविक और करीम बेंजेमा ही ऐसा कर पाए हैं।

हॉकी : भारतीय महिला टीम ने बेल्जियाई जूनियर पुरुष टीम को ड्रॉ पर रोका

LIVE TV