
इस्लामाबाद। तकरीबन आठ साल बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को स्वागत किया है। पाकिस्तान अपने देश में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विश्व एकादश की मेजबानी कर रहा है। विश्व एकादश की टीम सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात पर खुशी जताई है और पाकिस्तान को शुभकामनाएं भी दी हैं।
इस भारतीय की मदद से हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा, बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें
आईसीसी के चैयरमेन शशांक मनोहर ने बयान में कहा, “विश्व क्रिकेट के लिए यह बेहद खुशी की बात है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए विश्व एकादश की मेजाबनी कर रही है। यह काफी लंबा और मुश्किल सफर रहा है। पीसीबी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों और प्रशंसकों ने अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी इंतजार किया है। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सफल और सुरक्षित वापसी होगी।”
मनोहर ने कहा, “पाकिस्तान में खेल के भविष्य को देखते हुए पाकिस्तान का अपने घर में क्रिकेट खेलना जरूरी बन गया था। इसी कारण आईसीसी ने जाइल्स क्लार्क की अध्यक्षता में पाकिस्तान टास्क फोर्स का गठन किया था जिसने पीसीबी के साथ मिलकर काम किया।”
उन्होंने कहा, “मैं पूरे क्रिकेट परिवार की तरफ से दोनों टीमों और पीसीबी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह सप्ताह क्रिकेट के एक महान देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक नई और सफल शुरुआत का गवाह बनेगा।”
पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 12, 13 और 15 सिंतबर को लाहौर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।