श्रीलंका के खिलाफ रोहित के बल्ले ने उगली आग, जड़ा तीसरा दोहरा शतक

रोहित के बल्लेनई दिल्ली। विराट कोहली के छुट्टी पर जाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में इतिहास रच दिया है। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने मोहाली के आई.एस. बिन्द्रा स्टेडियम में अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक जमा दिया है। रोहित शर्मा ने 153 गेंदों में 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 208 रनों की शानदार पारी खेली है।

भारत के लिए रोहित के अलावा, शिखर धवन (68) और श्रेयस अय्यर (88) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेंली। इसके दम पर मेजबान टीम ने श्रीलंका को 393 रनों का लक्ष्य दिया है।

रोहित ने वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया है। एक कप्तान के तौर पर रोहित का यह पहला दोहरा शतक है।

इसके अलावा, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच दोहरी शतकीय पारी ने भी भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका के लिए थिसारा परेरा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं सचिथा पाथिराना ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले, श्रीलंका ने धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली।

भारतीय टीम में चोटिल केदार जाधव के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। 18 वर्षीय सुंदर इस मैच से वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं। कोच रवि शास्त्री ने उन्हें वनडे कैप दी।

इस मैच के लिए श्रीलंका की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारत की अंतिम एकादश में एक बदलाव हुआ है। कुलदीप यादव के स्थान पर सुंदर को शामिल किया गया है।

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका : थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, (विकेटकीपर) सचिथा पाथिराना, सुंरगा लकमल, अकीला धनंजय और नुवान प्रदीप।

LIVE TV