
चाय के शौकीन लोगों को इसका हर स्वाद अच्छा लगता है लेकिन कई बार यह हल्की-फुल्की बीमारी से राहत देने के भी काम आती है। ऐसी ही एक चाय है जो आपकी कई सारी हेल्थ प्राब्लम्स को दूर करने में आपकी मदद करती है। सर्दी से बचने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है। लौंग की तासीर गर्म होती है इसलिए ठंड के दिनों में दिन में या फिर मौसमी बदलाव में 2 से 3 बार इसे पीने आप सर्दी, खांसी और जुकाम से बचे रहते हैं।
यह भी पढ़ें:- अब पलक झपकते होगा आंत के कैंसर का इलाज, जापान के वैज्ञानिकों ने निकाली नई तकनीक
अगर आप बुखार से पीड़ित हैं तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
शरीर के अंगों और मसल्स में होने वाले पेन से निजात पाना चाहते हैं तो लौंग की चाय जरूर पिएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो लौंग की चाय से दर्द वाले स्थान की सिकाई कर सकते हैं।
पेट में एसिडिटी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।
यह भी पढ़ें:-अनानास करेगा हर मर्ज का इलाज, जानकर इसके गुण हो जायेंगे हैरान
दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए लौंग की चाय भी बहुत फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा कफ और गले की जकड़न के लिए भी लौंग की चाय लाभदायक है।