CGL और CHSL 2018 की SSC ने जारी की परीक्षा की तारीखें घोषित

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने स्नातक स्तर पर सीजीएल और प्लस टू स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा सीएचएसएल के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. एसएससी सीजीएल 2018 प्री की परीक्षा इस साल 4 जून से 19 जून के बीच ली जाएगी. वहीं, सीएचएसएल की परीक्षा 1 से 26 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी.

SSC-vacancy

एसएससी सीजीएल और सीएचएसएल दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड कराई जाती है. कमीशन सीएचएसएल के लिए नोटिफिकेशन 5 मार्च को निकाल सकती है. इस परीक्षा के लिए अप्रैल में फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. एसएससी सीजीएल 2018 के लिए फॉर्म भरने के लिए नोटिफिकेशन पिछले साल 5 मई को ही निकाला गया था. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 जून, 2018 थी. वहीं, सीजीएल 2019 और सीएचएसएल के लिए अक्टूबर और दिसंबर में नोटिफिकेशन निकाले जाने की संभावना है.

एसएससी परीक्षा 2017 में धांधली का आरोप लगने के बाद इस मामले की सुनवाई वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में सरकार से परीक्षा दोबारा से कराने पर स्टैंड लेने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में भविष्य में गड़बड़ी न हो इस मसले पर सुझाव देने के लिए इंफोसिस के पूर्व चेयरमैन नंदन नीलकेणी और कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय भाटकर की कमिटी भी बनाने की बात कही है.

पहली बार! आस्ट्रेलिया में अगले साल होगा आईसीसी टी-20 विश्व कप
इस मामले की सुनवाई आगे 29 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होगी. SSC CGL की परीक्षा में धांधली की शिकायत पर पिछले साल हजारों छात्रों ने दिल्ली में SSC हेडक्वार्टर के आगे कई दिनों तक लगातार प्रदर्शन किया था. इसके बाद केन्द्र सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का आश्वासन दिया था जिसके बाद छात्रों ने आंदोलन खत्म किया था.

LIVE TV