लोकसभा में पेश हुआ केंद्रीय बजट, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदन से बाहर

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को हंगामे के बीच बिना किसी बहस के केंद्रीय बजट पारित हो गया जिसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन से बाहर चले गए।

लोकसभा

यह भी पढ़ें-शमी पर आरोपों के बाद हसीन जहां को सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां

इस बीच तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), वाईएसआर कांग्रेस, अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2018 और विनियोग विधेयक पेश किया जोकि ध्वनि मत से पारित हुआ।

यह भी पढ़ें-उपचुनाव : सपा के मायाजाल में फंस ही गई भाजपा, ढह गया योगी-मौर्य का किला

लोकसभा में विपक्षी पार्टियां पीएनबी घोटाले समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहीं हैं। बता दें कि हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी भी मंत्रालय की अनुदान मांगों और वित्त विधेयक को सदन में बिना चर्चा के पारित किया गया है। बजट सत्र का दूसरा चरण गत पांच मार्च को शुरू होने के बाद से ही सदन में विपक्षी सदस्यों तथा सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी तेलुगूदेशम पार्टी के हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो पाया है।

LIVE TV