
मुंबई। बॉलीवुड की होली श्रीदेवी के निधन से फीकी पड़ चुकी है। श्रीदेवी के गम में कई सितारों ने होली न खेलने का फैसला लिया है। उनमें शबाना आजमी जैसी हस्ती का नाम शामिल है। श्रीदेवी के निधन के बाद ही शबाना ने होली पार्टी कैंसल कर दी थी। जहां इस साल कई स्टार्स ने होली न खेलने का फैसला किया है वहीं पिछले साल भी कई सेलिब्रिटीज ने होली नहीं खेली थी।
पिछले साल बच्चन परिवार ने होली नहीं खेली थी। असल में एश्वर्या के पिता की तबियत खराब होने की वजह से घर का माहौल जश्न मनाने वाला नहीं था। उस वक्त उनके पिता आई सी यू में भर्ती थे। यही वजह रही कि बच्चन परिवार ने होली नहीं खेली थी।
शहंशाह के अलावा किंग शाहरुख खान भी होली के मजे नहीं ले पाए थे। तब उन्होंने अपने कंधे की सर्जरी कराई थी जिसकी वजह से उन्होंने होली नहीं खेली थी।
सलमान खान ने भी पिछले साल होली नहीं खेली थी। वह अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग के लिए कटरीना के साथ ऑस्ट्रिया में थे।
यह भी पढ़े: बागी 2 का पहला गाना लॉन्च, टाइगर के आगे फीकी दिखीं दिशा
आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने भी होली नहीं खेली थी। उनके मुताबिक होली खेलने से पानी की बर्बादी होती है जो उन्हें बिल्कुल नहीं पसंद है। पिछले टाअगर श्रॉफ अपनी फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से होली नहीं एंजॉय कर पाए थे। इनके अलावा अक्षय कुमार भी शूटिंग की वजह से होली नहीं खेल पाए थे।