
मुंबई। फिल्म बागी 2 का पहला गाना लॉन्च हो गया है। फिल्म के पहले गाने की रिलीज की जानकारी बीते दिन ही दे दी गई थी। फिल्म का पहला गाना पंजाबी गाने ‘मुंडिया तू बच के रही’ का रीक्रिएट वर्जन है।
पहले गाने को टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पर फिल्माया गया है। टाइगर और दिशा की साथ में यह पहली फिल्म है। इससे पहले दोनों अपने रिश्ते को लेकर केवल सुर्खियों में रहे हैं। गाने में दोनों की जोड़ी तो बहुत अच्छी लगी है पर डांस के मामले में टाइगर के आगे दिशा फिकी दिखी हैं।
गाने की शुरुआत से ही टाइगर के एक्सप्रेशन काफी इम्प्रसिव रहे हैं। उनके मुकाबले दिशा अपने लटके झटके से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई हैं।
लाभ जंजुआ के इस ओरिजनल ट्रैक को नवराज हंस और पलक मुच्छल ने गाया है। गाने की कोरिओग्राफी राहुल शेट्टी और संदीप शिरोदकर ने की है।
21 फरवरी को ‘बागी 2’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। यह फिल्म 2016 में आई बागी की सीक्वल है। भलने ही अभी बागी 2 रिलीज नहीं हुई है। लेकिन इसके मेकर्स ने अभी से ही फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़े: मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट
फिल्म के पिछले पार्ट टाइगर के अपोजिट श्रद्धा कपूर थी। इस पार्ट में दिशा ने श्रद्धा को रिप्लेस किया है। इससे पहले दिशा ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम कर चुकी हैं। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कहीं न कहीं यही वजह है कि महज एक फिल्म कर चुकी दिशा काफी फेमस हैं।
‘बागी 2’ 30 मार्च को रिलीज होगी।
Ye raha!!! 🤗 #Mundiyan from Baaghi 2 out now! Hope you guys like it!
🔗 https://t.co/aZsyjEYY1P@DishPatani #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @foxstarhindi @NGEMovies @TSeries @WardaNadiadwala #Baaghi2onMarch30
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 1, 2018