CDS Bipin Rawat को सेना के वेलिंग्टन बेस अस्पताल लाया गया, जानें कैसी है उनकी हालत
भारतीय सेना का एक हैलीकॉप्टर Mi-17V5, जिसमें CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे, आज तमिलनाडु के नीलगिरी में क्रैश हो गया। हादसे में मृत 4 शवों को अब तक निकाला जा चुका है और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
CDS बिपिन रावत सहित रेस्क्यू किए गए सभी घायलों को स्थानीय वेलिंग्टन बेस अस्पताल लाया गया है, जहाँ जहां डॉक्टरों की टीम घायलों का उपचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों के लिए एयर एंबुलेंस को तैनात किया गया है, जो ज़रूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल लोगों को दिल्ली या सेना के नज़दीकी बड़े अस्पताल में पहुँचाएगा।
प्रशासन की तरफ़ से CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी/ख़बर नहीं दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, “CDS समेत सभी घायलों का इलाज वेलिंग्टन अस्पताल में किया जा रहा है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में जवाब देंगे।” प्रशासन द्वारा 4 लोगों के मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें – धूं-धूं कर जलता रहा हेलीकॉप्टर, चारों तरफ अफरा-तफरी, कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख