CBSE के ऐलान से फिरा किए-कराए पर पानी, 10वीं-12वीं के छात्रों की धड़कने हुई तेज

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परिक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद बोर्ड ने दोबारा एक्जाम कराने का फैसला लिया। CBSE ने इसका नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर इस बात का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने ये कदम परीक्षा में पारदर्शिता को कायम रखने के साथ-साथ छात्रों के हित को देखते हुए उठाया है।

भारतीय रेलवे ने अब इन पदों के लिए जारी किया नॉटिफिकेशन, जानें क्या है योग्यता

प्रश्न पत्र लीक

इससे पहले 10वीं के गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की ख़बरें चर्चा में आई थीं। जिसके बाद लीक मामले को अफवाह करार देने वाली ख़बरें भी चर्चा में रहीं।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इसकी पुष्टि की थी। हालांकि CBSE ने अकाउंटेंसी पेपर लीक होने की बात को खारिज कर दिया था।

BHEL में निकली बंपर वेकेसी, 50000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी

बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2018 से शुरू हुई थीं। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 04 अप्रैल 2018 तक चलेंगी।

वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल 2018 तक आयोजित होंगी। वहीं CBSE दोबारा होने वाली परीक्षाओं की नई डेट्स जारी करेगा।

खबरों के मुताबिक़ 10वीं के गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने की रिपोर्ट्स आने के बाद बोर्ड ने दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया।

हालांकि अभी परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। नोटिफिकेशन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर परीक्षाओं की नई डेट्स जारी की जाएंगी।

12वीं की अर्थशास्त्र का कोड 030 और 10वीं की गणित का कोड 041 है। 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 26 मार्च 2018 को हुई थी। वहीं 10वीं की गणित परीक्षा आज यानी 28 मार्च को होनी थी।

परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले प्रश्न पत्र लीक होकर सोशल मीडिया और व्हाट्स ऐप पर वायरल होने लगा। लीक की खबर कुछ ही घंटो में सभी के बीच चर्चा का विषय बन गई और पूरे देश में मामले को लेकर बाते होने लगीं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV