बच्चो की सुरक्षा पर चर्चा के लिए सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने की बैठक

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। देवरिया कांड को देखते हुए इलाहाबाद के सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों के प्रधानाचार्यो ने स्कूल में पढ़ने वालों बच्चो की सुरक्षा और सहूलियत के लिए एक बैठक की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमे ख़ास चर्चा उन बच्चो के लिए हुई जिनको स्कूल छोड़ने और ले जाने रिक्शे वाले या बस वाले आते है।

PRINCIPEL

इस बैठक में बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए कई स्कूलों के प्रधानाचार्य ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक में देवरिया शेल्टर हाउस में हुई घटना की चर्चा हुई। जिसमें मासूम बच्चियां यौन शोषण का शिकार हुई हैं। ऐसे में स्कूल के प्रधानाचार्य ने फैसला लिया कि छोटे बच्चियों की सुरक्षा के लिए कई और कड़े नियम बनाने की जरूरत है।

यह भी पढ़े: तीन तलाक मामले की सजा को लेकर कैबिनेट नरम, संसोधन में मंजूर हुआ जमानत का प्रावधान

बेथनी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शिल्पा का कहना है कि देवरिया में हुई घटना बेहद शर्मनाक है ऐसे में स्कूल प्रशासन को भी सजग रहने की जरूरत है क्योंकि कई अभिभावक ऐसे भी हैं जिनके बच्चे रिक्शे वाले, बस वाले या अनजान व्यक्ति लेकर के आते हैं। तकरीबन 2 घंटे चली इस बैठक में इलाहाबाद जिले के 15 से ज्यादा सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों के प्रधानाचार्य ने हिस्सा लिया।

LIVE TV