CBSE CTET 2022: सीटीईटी के लिए आवेदन 31 ऑक्टूबर से, ये है फीस और योग्यता, 24 नवंबर है लास्ट डेट

शकुन्तला

CBSE CTET 2022 आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू 24 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथी

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए आवेदन प्रकिया सोमवार 31 ऑक्टूबर से शुरू होने जा रही है। सीबीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 31 ऑक्टूबर से आवदेन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथी 24 नवंबर 2022 तक है। 25 नवंबर 2022 तक अभ्यर्थी फीस जमा कर सकते है। CTET 2022 की परीक्षा में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थीयों को आधिकारिक वेबसाइट @ctet.nic.in पर जा कर लॉगइन करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता (एजुकेशन क्वालीफिकेशन) पेपर 1

सीटेट पेपर 1 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थी का 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है, इसके साथ ही छात्र के पास प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (B.El.Ed) का सर्टिफिकेट होने चाहिए।

या  2 साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन 45% अंकों के साथ पास करने वाले अभ्यर्थी भी सीटेट पेपर 1 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

या स्नातक परीक्षा 50% मार्क्स के साथ 1 साल का बीएड परीक्षा पास की हो।

शैक्षणिक योग्यता (एजुकेशन क्वालीफिकेशन) पेपर 2

सीटेट पेपर 2 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यार्थी का 50% अंकों के साथ 12 वीं पास होना जरूरी है, इसके साथ ही छात्र के पास प्रारंभिक शिक्षा स्नातक (B.El.Ed) का सर्टिफिकेट होने चाहिए.

या भारत की मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यार्थी, जिन्होंने ग्रेजुएशन 50% अंक के साथ की होगी उनको आवेदन करने के लिए B.Ed  का 1 साल डिप्लोमा भी होना चाहिए।

CTET के लिए फीस

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य ,ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 1000 और दोनों पेपर के लिए 1200 आवेदन फीस देनी होगी वही एससी एसटी और शारीरिक रूप से असक्षम (PH) वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर में शामिल होने के लिए 500 और दोनों पेपर में शामिल होने के लिए 600 लका अवदान शुल्क देना होगा।

तिथियों का रखे ध्यान

CTET 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ – 31 अक्टूबर 2022

CTET 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 24 नवंबर 2022

CTET 2022 आवेदन की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25 नवंबर, 2022

CTET  2022 परीक्षा तिथि- दिसंबर 2022 से जनवरी 2023

कब होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन इस साल के अंत में दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच करवाया जायेगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में करायी जाएगी। CTET परीक्षा के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर, 2022 को रिलीज की गयी थी।

LIVE TV