
नई दिल्ली : शुक्रवार दोपहर दो बजे तक सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) दसवीं के नतीजों की घोषणा करेगा। इस बार 14,99, 122 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी जिसमे से 8.92,685 लड़के और 6,06,437 लड़कियां शामिल थीं। इलाहबाद रीजन समेत अन्य क्षेत्रों के रिजल्ट भी आज ही घोषित होंगे।
इसके अलावा अपना रिजल्ट परीक्षार्थी www.cbseresults.nic.in पर भी देख सकते हैं।
गौर हो कि इस साल 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक चली थी। परीक्षा का आयोजन सीबीएसई ने किया था। पिछले साल दसवीं का परीक्षा परिणाम 98.87 फीसद था।