CBSE BOARD EXAMINATION: 10वीं वा 12वीं के प्रश्न पत्रों में बड़े बदलाव की चल रही तैयारी

नई दिल्ली: केंद्रीय मध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं वा 12वीं के प्रश्न पत्र में अहम बदलाव करनें का फैसला सुनिश्चित किया है । बोर्ड नें इस फैसले से पहले भी अपने पाठ्यक्रम में से 30 फीसद की कटौती की थी और ऑनलाइन शिक्षण को मद्दे नज़र रख कर बोर्ड अपनें इस फैसले तक पहुचा है । सूत्रों के मुताबिक 2020-21 के शैक्षणिक सत्र की परीक्षा में पहली बार 12वीं में 10 फीसद क्षमता अधारित सवाल पूछे जाएगें ।

आपको बतादें कि इससे पहले 10वीं में 10 फीसद क्षमता आधारित प्रश्न पूछे जाते थे, जिनकी संख्या बढ़ कर 20 फीसद तक हो गयी है । बोर्ड ने अपने सैंपल पेपर भी इसी पैटर्न के अधार पर सेट किये है । शिक्षकों का कहना है कि अब छात्रों को रटना नहीं बल्की समझना चाहिये जिसके कारण उन्में तर्क करनें की क्षमता प्रबल होगी ।

क्षमता अधारित सवाल
छात्रों को इस साल सभी विषयों में क्षमता अधारित प्रश्नों का उत्तर देना होगा । 12वीं के छात्रो के लिये यह पहला अवसर है कि उन्हें नए पैटर्न के साथ परीक्षा देनी होगी । जहा तक सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि इस साल वस्तुनिष्ठ सवालों में भी बढ़ोत्तरी होगी । सीबीएसई बोर्ड ने अपने सैंपल पेपर में गणित के 2 सवाल केस स्टडी पे अधारित रखे हैं । केमेस्ट्री से कुल 33 सवाल ही इस बार पूछे जाएंगे, जबकि पिछले साल 37 सवाल पूछे गए थे । साथ ही दावा और तर्क (एसर्शन और रीजनिंग) आधारित भी कुल नौ सवाल पूछे जाएंगे । यदि बात करें 12वीं के भौतिक विज्ञान की तो उसमें भी कुल 33 सवाल पूछे जाएंगे ।

10वीं की हिंदी भी दो खंडों में बटी
हिंदी के प्रश्न पत्र में भी किया गया बदलाव अब चार के बजाए सिर्फ दो खंडों की रह गयी हिंदी जिसमें से 40 अंकों के वर्णात्मक व 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ सवाल शामिल रहेंगें । उधर 12वीं की बायोलॉजी के प्रश्न पत्र को पाँच के बजाए सिर्फ चार हिस्सों में बांटा गया । वही सवालों की संख्या 27 से बढ़ाकर 33 कर दी गयी है, जिसमे से दो सवाल केस स्टडी के होंगे ।

अंग्रेजी विषय की बात करें तो यह भी दो भागों मे बटा हुआ मिलेगा जिसमें से एक भाग वस्तुनिष्ठ सवाल का वहीं दूसरा भाग वर्णात्मक सवाल का रहेगा हालांकी, पिछले सत्र में अंग्रेजी तीन भागों में बटा था । आपको बताते चलें कि मनोविज्ञान विषय में इस बार वस्तुनिष्ठ सवालों की संख्या भी बढ़ाई गयी है, पिछले साल 17 सवाल वस्तुनिष्ठ के थे जिनकी संख्या इस बार बढ़ा कर 21 कर दी गयी है ।

LIVE TV