खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा CBSE का रिजल्ट!

CBSE रिजल्ट की तारीखनई दिल्ली। CBSE बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट बुधवार को आना था। छात्रों की निगाहें इस दिन पर टिकी हुई थीं। लेकिन उन्हें मायूस होना पड़ा। क्योंकी उन्हें अभी थोड़ा इंतजार और करना है। दरअसल कुछ आधिकारिक कारणों की वजह से परिक्षा परिणाम घोषित करने से रोक दिया गया। इस वजह से छात्रों में बेचैनी और भी बढ़ गई है। बोर्ड के स्पोकपर्सन रामा शर्मा ने CBSE रिजल्ट की तारीख से जुड़ी कुछ बाते शेयर कीं।

दोबारा रिजल्ट निकालने के बारे में CBSE के स्‍पोकपर्सन रामा शर्मा ने एक न्‍यूज पेपर को बताया कि  अबकी जब भी CBSE बोर्ड का रिजल्ट निकलेगा पहले से ही तारीख का अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा।

फिलहाल उन्होंने ने अभी किसी निश्चित तारीख के बारे में नहीं बताया, लेकिन उनका कहना है कि जल्द ही छात्रों का इंतजार ख़त्म हो जाएगा। वहीं CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट के बारे में उन्होंने इस बार संडे के दिन की उम्मीद जताई है।

मार्क्स प्रतिशत के बारे में उनका कहना है कि पिछली बार बारहवीं CBSE बोर्ड का परिणाम प्रतिशत करीब 83।05% के करीब था, लेकिन इस बार पहले से ज्‍यादा रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस साल CBSE बोर्ड में 7 लाख 81 हजार 463 स्‍टूडेंट ने एग्‍जाम दिया है जबकि इस साल बोर्ड एग्‍जाम में 8,86,506 स्‍टूडेंट अबकी बार बोर्ड एग्‍जाम में बैठने वाले थे।

LIVE TV