CBI की शुरूआती जांच में खुला सेंगर का काला चिट्टा, युवती का फिर होगा मेडिकल टेस्ट

लखनऊ। उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा रेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद CBI ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है।

CBI

मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने दावा किया है कि प्रारंभिक जांच में उसे विधायक और उसके भाई के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। शुक्रवार को केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने CBI को 2 मई तक का समय दिया है।

यह भी पढ़ें : आंबेडकर जयंती पर पीएम की सौगात, देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन

सीबीआई ने सेंगर के दो फोन भी अपने कब्‍जे में ले लिए हैं। फोन के जरिए ये पता चलेगा कि 3 अप्रैल से शुक्रवार तड़के तक विधायक ने किन-किन लोगों से बात और चैट की है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने एक बार फिर से पीड़ित युवती का मेडिकल कराने का फैसला लिया है।

बता दें गुरुवार देर रात सीबीआई, लखनऊ की एसीबी ब्रांच ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की। इसके बाद जांच एजेंसी ने आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की और फिर शुक्रवार रात 9:30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे प्रकरण में अब तक CBI ने मामले में लिपा-पोती करने वाले 6 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार, 2 डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें : सूखा घोषित इन 5 जिलों में पहुंचाया जाएगा 60 लाख का पानी, योगी ने दी मंजूरी

गौरतलब है कि युवती की तमाम कोशिशों के बाद FIR दर्ज न होने और आरोपियों को गिरफ्तार न करने से नाराज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को सेंगर व अन्य आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने, अपहरण और गैंगरेप के मामले में पुलिस चार्जशीट के बावजूद नए सिरे से विवेचना करने का निर्देश दे दिया है।

LIVE TV