CBI जांच को चुनौती देने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार, अनिल देशमुख के मामले को लेकर पहुंची सुप्रीम कोर्ट

अनिल देशमुख प्रकरण महाराष्ट्र में अभी जारी है जिसे लेकर यहां राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। वहीं मामले की सीबीआई जांच को उद्धव सरकार ने चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच को चुनौती देने का मन बना लिया है। गौरतलब है कि परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई को अनिल देशमुख के खिलाफ प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया गया था। जिस फैसले को लेकर महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कह रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह द्वारा कुल 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया गया है। वहीं आपको बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीते दिन सुनवाई करते हुए अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश जारी किया था। सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जो आरोप अनिल देशमुख पर लगाए गए हैं वह वाकई गंभीर हैं जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। हाईकोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

LIVE TV