‘विश्वरूपम 2’ को लेकर दो हिस्सों में बंटी CBFC, इस बात पर हो रही जंग

मुंबई। कमल हासन की फिल्‍म विश्वरूपम का सीक्‍वल जल्‍द ही आने वाले है। अब तक विश्‍वरूपम 2 का फर्स्‍ट लुक ही फैंस को देखने को मिला है। इसके ट्रेलर और रिलीज डेट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय बाद कमल की विश्वरूपम 2 से जुड़ी नई खबर सामने आई है।

फिल्‍म विश्वरूपम का सीक्‍वल

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि कमल की विश्‍वरूप काफी इन विवाद का सामना कर चुकी है। ऐसे में विश्‍वरूपम 2 को किसी मुश्‍किल का सामना न करना पड़े भला ऐसा कैसे हो सकता है। विश्‍वरूपम 2 सीबीएफसी की सेंसरशिप का शिकार हुई है।

सीबीएफसी की प्रक्रिया से उसे एक नहीं तीन-तीन बार गुजरना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है। तमिल, तेलुगू और हिंदी तीनों की भाषाओं में बनी फिल्‍मों को सेंसर बोर्ड की मार झेलनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें: ‘विश्वरूपम 2’ को लेकर दो हिस्सों में बंटी CBFC, इस बात पर हो रही जंग

खबरों के मुताबिक, इसे तमिल और तेलुगू सेंसरबोर्ड नू तो ‘यू’ सर्टिफिकेट दे दिया है। लेकिन हिंदी में बनी इस फिल्‍म के आगे मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है। हिंदी भाषा में इस फिल्‍म पर 17 कट लगाए गए हैं। साथ ही इसे लेकर जूरी दो हिस्सों में बंट गई है। इसे ‘यू’ और ‘यू/ए’ सर्टिफिकेट देने के लिए भिड़ंत हो रही है।

अभी तक फिल्‍म की रिलीज को लेकर कोई पक्‍की तारीख सामने नहीं आई है।

 

LIVE TV