इस ‘न्‍यूड’ फिल्म ने IFFI में बटोरी थीं सुर्खियां, बिना कट हुई पास

मुंबई। कंट्रोवर्शियल फिल्म ‘न्‍यूड’ को बिना किसी कट के पास कर दिया है। हाल ही में गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के दौरान कुछ फिल्‍मों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उनमें से ‘एस दुर्गा’, ‘न्‍यूड’ और ‘सावन’ वो फिल्‍में थीं जिनकी स्‍क्रीनिंग रोक दी गई थी।

कंट्रोवर्शियल फिल्म

इन फिल्मों के ड्रॉप होने की वजह से काफी बवाल मचा था। उनमें से एक फिल्म पर सीबएफसी का रहम बरसा है। वह फिल्म ‘न्‍यूड’ है। इस फिल्म को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाया तक नहीं गया था। जिसकी स्‍क्रीनिंग नहीं हुई उसे अब सेंसर बोर्ड ने बिना किसी कट के पास कर दिया है।

सेंसर बोर्ड का यह फैसला काफी हैरान कर देने वाला है। हालांकि खबरों के मुताबिक तो सेंसर बोर्ड की जूरी हेड ने इसे स्टैंडिंग ओवेशन दिया है। बता दें, सेंसर बोर्ड की जूरी हेड कोई और नहीं बल्कि खुद विद्या बालन हैं।

फिल्म भले ही बिना किसी कट के पास हुई है। लेकिन इसे ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। फिल्‍म को सर्टिफिकेट मिलने से रवि बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें: Movie Review: सस्‍पेंस और थ्रिल जबरदस्‍त पर कहानी कमजोर

उन्‍होंने ट्वीट किया है कि ‘हमारी फिल्म न्यूड को बिना किसी कट के ‘सर्टिफिकेट’ मिला है। सीबीएफसी की स्पेशल जूरी टीम की हेड विद्या बालन है ने हमें स्टैंडिंग ओवेशन दिया है! सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद।’

इस फिल्‍म में मॉडलिंग के दौरान एक लड़की के स्‍ट्रगल को दिखाया गया है।

 

LIVE TV