सीबी शाइन ने 70 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया

नई दिल्ली| होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखते हुए बुधवार को एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है।

सीबी शाइन ने 70 लाख युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया

नया रिकॉर्ड बनाते हुए होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकल ने 70 लाख उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में नंबर 1 बिकने वाला 125 सीसी मोटरसाइकल ब्राण्ड- सीबी शाइन एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकल ब्राण्ड है जो देश की चार सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकलों में शामिल है।

अपनी शाइन सीरीज की 51 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ होण्डा 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में बाजार में अग्रणी स्थिति पर है और सेगमेन्ट में 2 फीसदी की गिरावट के बावजूद होण्डा ने 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

रेलवे किराए में छूट पेश कर एयरलाइनों से करेगी मुकाबला

कंपनी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, “होंडा अपने 70 लाख उपभोक्ताओं के प्रति आभारी है जिन्होंने पिछले एक दशक से शाइन में अपना भरोसा बनाए रखा है और इसे 125 सीसी एक्जक्टिव मोटरसाइकल सेगमेन्ट में नंबर 1 पर ला दिया है।

कच्चे तेल में नरमी के आसार, और घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

शाइन का शानदार परफोर्मेन्स और इसके इनोवेटिव कॉम्बी ब्रेक सिस्टम विद इक्वीलाइजर इसे सेगमेन्ट में सबसे अलग बनाते हैं। दीवाली से ठीक पहले इस उपलब्धि हो हासिल करना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है और हम आगामी त्योहारों के मद्देनजर उपभोक्ताओं की बढ़ती उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए तैयार हैं।”

LIVE TV