कैटेलोनिया की खूबसूरती में चार-चांद लगाते ये कस्बे

कैटेलोनियाअगर आप किसी नई जगह घूमने का सोच रहे हैं तो आप कैटेलोनिया घूमने के लिए तैयार हो जाईए. कैटेलोनिया एक ऐसा देश है, जो पहले स्पेन का एक छोटा सा हिस्सा था और अभी हाल ही में अलग होकर एक देश बन गया है. यह देश इतना खूबसूरत देश है कि यहां का हर कस्बा आपको रोमांच से भर देगा.

बेसालू

बेसालू स्‍पेन का एक छोटा सा कस्‍बा है. लेकिन स्पेन का यह छोटा-सा कस्बा अब नए देश कैटेलोनिया में आ गया है. अगर आप स्पेन जाने का मन बना रहे हैं तो आप कैटेलोनिया के इस कस्बे में घूमने जरुर जाएं. इस जगह की सबसे खास बात यह है कि यहां की जो आबादी है वह न के बराबर है. इस कस्बे  में सिर्फ 2300 लोग ही रहते हैं. दसवीं शताब्‍दी में यह गांव बहुत प्रसिद्ध हुआ करता था, लेकिन इस कस्बे की सुन्दरता देखते ही आपके होश उड़ जाएंगे. इस कस्बे की गलियों में घूमने का अपना ही मजा है. यहां पर आपको पुराने पुल भी देखने को मिलेंगे.

कैडाक्‍वेस

कैडाक्‍वेस नदी के किनारे बसा कैटेलोनिया का छोटा-सा पर बहुत ही खूबसूरत कस्बा है. कोस्‍टा ब्रावा कैडाक्वेस की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां आप सड़क पर चलते हुए नदी में चल रहे पानी के जहाजों का लुत्फ ले सकते हैं. इस कस्बे में बने घर बहुत ही खूबसूरत होते हैं. यहां के शानदार व्यू आपको रूमानियत से भर देंगे.

ओलोट

ओलोट भी कैटेलोनिया के खूबसूरत कस्बों में से एक है. पहाड़ों के बीच बसा यह गांव देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इस गांव से आपको नदी का शानदार व्‍यू भी देखने को मिलेगा. अगर आप रोड पर  घूमने जा रहे हैं तो आपको रोड पर मीलों दूरी तक सिर्फ हरियाली ही नजर आएगी. इस कस्बे की खूबसूरती ही इनको खास बनाती है. यहां आपको पानी में खेलने के लिए ढेरों एडवेंचर स्‍पोर्ट भी मिल जाएंगे. यहां के पहाड़ों में ज्‍वालामुखी धधकते हैं जिसे आप आसानी से देख सकते हैं.

द वाइनरीज

कैटेलोनिया का यह शहर वाइन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. हम आपको बता दें स्पेन की वाइन सबसे अच्छी मानी जाती हैं. द वाइनरीज यहां की वाइन टेस्टिंग जोन है. यहां पर आपको हर तरह की वाइन का स्‍वाद चखने को मिलेगा. यहां पर हर साल लाखों की संख्‍या में पर्यटक वाइन का स्‍वाद चखने के लिए आते हैं. हरे-भरे पहाड़ों के साथ मीलों तक फैले मैदान में बैठकर वाइन को इंज्‍वाय करने का अपना ही एक अलग मजा होता है. अगर आप वाइन पीने के शौकीन हैं तो फिर ये आपके लिए सबसे प्यारी जगहों में से एक होगी.

गिरोना

गिरोना भी कैटेलोनिया के खूबसूरत कस्बों में से एक है.इस कस्बे को बार्सिलोना की फोटोकॉपी भी कहा जाता है. गिरोना एक रंगीन शहर है. यहां की गलियों में चलने से आपको बहुत कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे. यह कस्बा ऑनयार नदी के किनारे बसा हुआ है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है. यहां की इमारते बहुत खूबसूरत है. पहाड़ों की श्रंखलाओं के साथ डूबते हुए सूरज को देखने का अपना ही एक अलग मजा है.

LIVE TV