बुरी फंसी एक्ट्रेस युविका चौधरी, जातिगत टिप्पणी करने के लिए हुईं गिरफ्तार

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। हाल ही में युविका का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे जातिसूचक अपमानजनक टिप्पणी करती पाई गई थीं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हुई थी। इसी को लेकर हरियाणा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सोमवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज कर एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि युविका रोडीज़ विजेता प्रिंस नरूला (Prince Narula) की पत्नी हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने युविका से तीन घंटे पूछताछ करने के बाद ज़मानत पर रिहा कर दिया है। उनपर आरोप है कि कुछ महीनों पहले आई एक वीडियो में उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनपर उंगलियां उठने लगी थी। युविका के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इस वीडियो के वायरल होते ही संबंधित जाति के लोगों ने युविका के खिलाफ गुस्सा जताया था। इसके साथ ही हांसी थाने में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद वीडियो का प्रमाण देते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

मुंबई से हरियाणा के हांसी लाई गई युविका के साथ उनके पति प्रिंस भी उनके साथ दिखाई दिए। युविका के वकील अशोक बिश्नोईने बताया कि, “मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं। अब इस केस में 24 नवंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।” बता दें कि जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था तो ट्विटर पर अरेस्ट युविका चौधरी ट्रेंड करने लग गया था। मामला को बढ़ता देख युविका ने माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया था कि, “हेलो दोस्तों, मैंने अपने आखिरी वीडियो ब्लॉग में जिस शब्द का इस्तेमाल किया था, मुझे उसका सही मतलब नहीं पता था। मेरा मकसद किसी को आहत करना नहीं था। मैं हर एक शख्स से माफी मांगती हूं। आशा है कि आप सब मेरी बात समझेंगे। सभी को प्यार।”

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV