
दिलीप कुमार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पढ़ाई कराने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर बीजेपी नेता के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है। मामला दर्ज हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेस को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसके साथ ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

मामला प्रकाश में आने के बाद अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने आरोपी प्रोफेस को तत्काल निलंबित कर दिया और इसके साथ ही विश्वविद्यालय के दो प्रवक्ताओं के मामले की जांच सौपी गई है। विश्वविद्यालय जनसंपर्क विभाग के प्रभारी सदस्य प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि कमेटी मामले की जांच कर रही है। जब तक जांच चलेगा तब तक आरोपी प्रोफेस निलंबित ही रहेंगे।
आपको बता दें कि जेएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के पाठ्यक्रम में फारेंसिक साइंस पढ़ाते समय रेप की पढ़ाई कराई जाती थी। रेप टॉपिक को पढ़ाते समय फारेंसिक मिडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र हिंदू देवी देवताओं के विषय में आपत्तिजनक बातें करते थे। कुछ विद्यार्थियों ने उस दौरान का वीडिय बनाकर वायरल कर दिए।
वायरल वीडियो के आधार पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र व बीजेपी नेता डॉ. निशित शर्मा ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर से करीब 30 मिनट तक पूछ-ताछ की फिर उसके बाद उन्हें छोड़ दी।
इस मामले को लेकर श्वेताभ पांडेय ने बताया कि अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेस डॉ. जितेंद्र कुमार के खिलाफ हिंदू देवी देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनको नोटिस भी तामिल की गई है। अभी उनपर लगातार कार्रवाई जारी है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।