कैप्टन अमरिंदर सिहं: अपमान के बाद बनाएंगे नई पार्टी,सिद्धू को कहा-वह अस्थिर व्यक्ति है

पंजाब में मुख्यमंत्री के फेरबदल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिहं ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया हैं। एक न्यूज़ मीडिया से बातचीत करते वक्त उन्होंन कहा कि “मैंने पार्टी बनाने का फैसला किया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन को लेकर भी नहीं नाकार।

कैप्टन ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद कांग्रेस से काफी नाराज चल रहे थे। उस समय इस्तीफे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, वह किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे। लेकिन निजी मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस बात से नहीं नाकार सकते कि किसी पार्टी से गठबंधन करना है या नहीं ये राजनीति है यहां कुछ भी हो सकता है।

आगे कहा कि मैं अपनी नई पार्टी बनाऊगा,मैं घर पर नहीं बैठूंगा। राजनीति में उम्र की बाधा नहीं है। वहीं, नवजोत सहीं सिदूध के बारे में कहा कि वह अस्थिर व्यक्ति है। पंजाब के नए मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि वह हमारे मंत्री मंड़ल में थे,उन्होंने अच्छा काम किया था। वहीं किसानों को लेकर कहा कि मैं गृह मंत्री से मिला था, कृषि कानून को लेकर हमारी बात हुई और तीन कृषि कानून पर पुन: इस मुद्दें सरकार को सोचना चाहिए। हमें किसानों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

LIVE TV