बाजार में धमाल मचाने को तैयार Camon i Ace और Camon i Sky 2, फुल व्यू डिस्प्ले है खूबी

नई दिल्ली| डुअल रियर कैमरा के साथ कैमन आईट्विन लांच करने के बाद टेक्नो इंडिया ने भारत में  दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनकी कीमत 8,000 रुपये से कम है। टेक्नो इंडिया ने भारत में टेक्नो कैमन आईएस और कैमन आईस्काई 2 लॉन्च किया है। इन दोनों फोन की खासियतों की बात करें तो दोनों में आपको 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल व्यू डिस्प्ले मिलेगी।

camon-i

इसके अलावा दोनों फोन में एआई सपोर्ट वाला कैमरा और 3050mAh की बैटरी मिलेगी। इनमें से कैमन आईएस की बिक्री भारत में 35,000 रिटेल स्टोर से शुरू हो चुकी है और वहीं कैमन आईस्काई 2 की बिक्री 20 अगस्त से होगी। दोनों फोन के साथ 100 दिन का रिप्लेसमेंट वारंटी और वन टाइन फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल रही है। टेक्नो कैमन एस की कीमत 6,799 रुपये और कैमन आईस्काई 2 की कीमत 7,499 रुपये है। दोनों फोन के साथ जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

टेक्नो कैमन आईएस की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9  है। इसके अलावा फोन में कंपनी HiOS दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। फोन में 1.5GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6739ww प्रोसेसर,  2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलती है। इसके अलावा फोन के फ्रंट कैमरे में फेस अनलॉक भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3050mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। यह फोन शैंपेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: आपकी अनुमति के बिना भी आपकी हर गतिविधि पर नजर रख रहा है गूगल

टेक्नो कैमन आईस्काई 2 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9  है। इसके अलावा फोन में कंपनी HiOS दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। फोन में 1.5GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6739WW प्रोसेसर,  2 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा फोन में 13+02 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलती है। इसके अलावा फोन के फ्रंट कैमरे में फेस अनलॉक भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में 3050mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। यह फोन शैंपेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।

LIVE TV