CAA Protest: यूपी में प्रदर्शन और हिंसा में गयी 9 लोगों की जान, 3500 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

देशभर में CAA और NRC को लेकर हो रहे हिंसात्मक प्रदर्शन में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. लेकिन फिर भी प्रदर्शन की आग काम नहीं हो रही है, लगातार देश में कहीं न कहीं से हिंसा की ख़बरें आ रहीं हैं. यूपी के कई शहरों में भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी और निजी संपत्तियों को जमकर नुकसान पहुँचाया.

CAA Protest

प्रदर्शन के चलते 9 लोगों को गंवानी पड़ी जान-

अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अकेले यूपी में प्रदर्शन और हिंसा के दौरान करीब 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

सीतापुर में CAA और NRC को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विरोध किया. पुराने सीतापुर में लोग दुकान बंद कर सड़कों पर उतरे.

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में 500 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ सदर कोतवाली व मऊ दरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

CAA के प्रदर्शन ने यूपी के करीब डेढ़ दर्जन शहरों को अपनी चपेट में ले लिया है. सूत्रों की मानें तो लोगों की मौत का आंकड़ा 13 तक पहुँच गया है.

हालात को काबू से बाहर होते देख यूपी के CM योगी ने लोगों से शांति की अपील की है. आपको बता दें की बीते दिन जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर से मेरठ, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक लोग सड़कों पर उतरे हैं.

LIVE TV