CAA के विरोध में जेल में बंद बेगुनाहों की रिहाई के लिए सोशल एक्टिविस्ट ने एसपी से…

Report-Faheem khan

रामपुर- रामपुर में आज सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला रामपुर बवाल में फंसे बेगुनाह पीड़ित परिवारों के साथ रामपुर के नये पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा से मिले और मज़बूती से जेल में बंद बेगुनाहों का पक्ष एसपी के सामने रखा फैसल लाला ने पुलिस कप्तान को विस्तार से बताया कि किस तरह बेकसूरों को जेल में बंद किया।

गया था और कई बार एडीजी, आईजी, डीएम रामपुर सहित पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा जी के सामने बेगुनाहों को रिहा किये जाने का प्रस्ताव रखा था सभी अधिकारियों ने कोर्ट खुलते के साथ ही कुछ बेगुनाहों को रिहा कराने को अश्वस्त भी किया था लेकिन इसी बीच एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा का तबादला हो गया इसलिए आज पीड़ित परिवार एक बार आपसे मिलकर अपना दर्द बयां करने के साथ ही इंसाफ की गुहार लगाने आपके पास आए हैं।

फैसल लाला ने कहा जो लोग 21 दिसंबर की घटना के वक्त घटना स्थल पर गए तक नही या मात्र गए हों लेकिन कोई भी ऐसा कृत्य नही किया हो जो अपराध की श्रेणी नही आता हो। ऐसे सभी लोगों की जाँच कराकर उन्हें जेल से रिहा कराने को 169 की रिपोर्ट कोर्ट को भेजी जाए।

ट्रैफिक पुलिस की बड़ी लापरवाही! खड़ी गाड़ी का किया चालान

साथ ही बेकसूर नामज़द लोगों की जांच कराकर उनका नाम विवेचना में निकाला जाए ताकि आम जनता का भरोसा पुलिस पर बना रहे। नये पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने आश्वासन दिया है इस संबंध में बहुत जल्द जांच कराकर बेकसूरों के साथ इंसाफ किया जाएगा।

LIVE TV