CAA के विरोध में असलहों को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवकों का फोटो सोशल मीडिया में वायरल

REPORT:- VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक की 5 असलहों के साथ फोटो वायरल हो रही है. जो बताया जा रहा है कि युवक CAA के विरोध में असलहों को लेकर प्रदर्शन कर रहा था और जब एक तरफ पुलिस लोगो को शांति बनाए रखनी की अपील कर रही थी तो दूसरी तरफ यह युवक उपद्रवियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर CAA का विरोध कर रहा था। वही मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

CAA का विरोध

मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे का है जहाँ तीन दिन पूर्व शुक्रवार को दोपहर 1 बजे की नवाज के बाद उपद्रवियों द्वारा CAA के विरोध में प्रदर्शन किया था और जिसमे पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत करवा दिया था और जो लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

उसमे 25 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 10 लोगो को जेल के हवालात में भी भेज दिया था और अब लगातार शहर में शांति का माहौल चल रहा था तब एक फोटो वायरल होती है. जो एक युवक अपने हाथों में 5 असलहे लिए फेसबुक में कमेंट सहित वायरल करता है. जिससे फिर से पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आगरा के बरहन में छेड़छाड़ से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ रहीं बच्चियां, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

वही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने माना है कि 5 असलहे लेकर विरोध करने वाले वाले युवक की पहचान कर ली गई है जो उपद्रवियों के साथ विरोध में भी था उसके खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

यह युवक ने महबूब जुलूस निजामी है जिसने अपनी फेसबुक आईडी में फोटो वायरल की है बाकायदा उसने स्लोगन भी लिखा है कि जिंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,जंग लाजमी है तो लश्कर नही देखे जाते।अब पुलिस 5 असलहों की पहलू ओ की भी जांच करेगी कि आखिर उसके पास यह 5 असलहे किसके है और कहा से आये है।

 

LIVE TV