CAA के पक्ष में रामदास अठावले का बयान, ‘भारतीय मुस्लिमों को डरने की नहीं है जरुरत’

अयोध्या-

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय मुस्लिमों को राय देते हुए अपने बयान में कहा है कि उनको डरने की कोई जरुरत नहीं है. क्यों CAA किसी को भी देश से बाहर निकाने के लिए नहीं है. बल्कि इससे बाहर से आये मुस्लिमों सहित अन्य धर्मों के लोगों को भी नागरिकता दी जाएगी.

अठावले का बयान

अयोध्या पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने उत्तर प्रदेश में अपनी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को मजबूत बनाने की मुहिम शुरू कर दी है. इस दौरान अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग शामिल हुए हैं.

CAA हिंसा के नुकसान भरपाई को लेकर योगी सरकार को कोर्ट की फटकार

नागरिक संशोधन कानून के बारे में रामदास अठावले ने कहा कि यह कानून किसी मुसलमान की नागरिकता नहीं छिनता. यह कानून सिर्फ उन अल्पसंख्यकों के लिए है. जो अफगानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान में निवास करते हैं या फिर भारत आ चुके हैं. सरकार उन लोगों को नागरिकता देने का काम कर रही है. जिनके साथ वहां पर अन्याय हुआ है.

LIVE TV