CAA का विरोध कर रहे सपा जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक सहित कई नेता नजरबंद

Reporter Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के क्रम में जनपद बलरामपुर के सपा नेताओं द्वारा प्रदर्शन जुलूस निकालने का कोशिश प्रशासन द्वारा पूरी तरह से नाकाम कर दिया गया।

सपा जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवप्रताप यादव, पूर्व विधायक जगराम पासवान सहित तमाम नेताओं को उन्हीं के आवास पर नजरबंद कर दिया गया । पूरे जिले में बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर चौराहा, नुक्कड़, गली मोहल्ले सभी जगह पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे । कहीं से भी किसी को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी । जिला अधिकारी नरेंद्र यादव ने सपा पूर्व मंत्रीडॉ एस पी यादव के आवास पर पहुंचकर उनसे ज्ञापन लिया और उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर पर ही मौजूद रहने की हिदायत दी ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। जिले भर में धारा 144 लागू है, इसलिए किसी को भी धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है ।

अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में हुए लाठीचार्ज और बवाल कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मंत्री डा0 यादव ने पूरी कार्रवाई को भाजपा की तानाशाही बताया और कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन को रोककर प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है । भाजपा राज में संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से संशोधन बिल का विरोध कर रही है ।

LIVE TV