CAA के बाद अब NPR के विरोध में उतरी सपा, लोगों को करेगी जागरूक

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर-मुज़फ्फरनगर समाजवादी पार्टी CAA के विरोध के बाद अब NPR के विरोध में उतर गई है ।मुज़फ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हर मंगलवार को किसी एक चौराहे पर NPR के विरोध में जागरूक करेंगे।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता CAA की तरह NPR का विरोध करेंगे।

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर मीटिंग कर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया साथ ही मीडिया को बताते हुए बताया कि आज हमारी पार्टी ने खाली सिर्फ सीएएए के लिए नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कल कहां है एनपीआर का विरोध समाजवादी पार्टी के साथ ही करेंगे उसी के लिए जन जागरण अभियान चलाने के लिए समाजवादी पार्टी की नीति है कि प्रत्येक मंगलवार में शहर के अलग-अलग चौराहे पर हम जनता को इसके लिए जागरूक करेंगे।

इस एनपीआर का इस सीएए की तरह विरोध समाजवादी पार्टी के लोग करें इसी की रणनीति बनाने के लिए आज समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मीटिंग ली गई थी ।हम पांच लोगों की कमेटी बनाने के लिए सोच रहे हैं 5 लोगों की कमेटी जिस तरह भी तय करेगी उसी तरह शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर आ जाएगा जनपद में धारा 144 लगी हुई है हमारे पिछले दिनों अधिकारियों से बात हुई थी।

उनका लगातार कहना है हमने मीडिया के माध्यम से भी पीछे कहा था पिछले दिनों एसपी सिटी ने भी कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने पर किसी पर कोई रोक नहीं है इसलिए कोई रोक नहीं है जब सत्ताधारी पार्टी के लोग जन जागरण अभियान चला रहे हैं तो विपक्षी पार्टी को जन जागरण अभियान चलाने में कहां दिक्कत आएगी हमारी इस मीटिंग में सभासद भी मौजूद है पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद है समाजवादी पार्टी के शहर के रहने वाले तमाम जिम्मेदारी मौजूद हैं ।

अपने शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन कराने में जुटे लोग, सीओ लाइन ने दी ये जानकारी

अभी हमारा यह तय हुआ है कि हर चौराहे पर जब हम प्रोग्राम करें कम से कम मुख्य रूप से 100 जिम्मेदार लोग उस क्षेत्र के मौजूद रहे जब हम अहिल्या बाई चौक पर करें तो उधर के मौजिज लोग मौजूद रहे जब हम मीनाक्षी चौक पर करें तो उधर के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे जब हम नई मंडी और गांधी कॉलोनी में करें तो वहां के जिम्मेदार लोग उस प्रोग्राम में मौजूद रहे।

LIVE TV