
रिपोर्ट- अंशुल जैन
बदायूं-बदायूं पुलिस शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों का सत्यापन कर रही है, इसके लिए जिले के पुलिस लाइन में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं जिसमें पूरे जिले भर से लाइसेंसी असलाह धारक लोग अपना असलाह और कारतूस लेकर आ रहे हैं तथा एक फॉर्म भरकर उसका सत्यापन करवा रहे हैं ,पुलिस का उद्देश्य यह पता करना है कि सन 18-19 में खरीदे गए कारतूस का उपयोग शस्त्र धारक ने कहां पर किया।
आजकल पुलिस लाइन में भारी ठंड होने के बावजूद लाइसेंसी शस्त्र धारकों की लंबी लंबी लाइन लगी देखी जा सकती हैं इनमें पुरुषों के साथ साथ महिला शस्त्र धारक भी सत्यापन के लिये पहुंच रही है ,जो कि जिला पुलिस लाइन में अपने शस्त्रों एवं खरीदे गए कारतूसों का ब्यौरा देने को इकट्ठे हो रहे हैं।
असल में पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर के शस्त्र धारको के शस्त्रो का और सन 18 -19 में खरीदे गए कारतूसओं का विवरण जिले भर के लाइसेंसी शस्त्र धारकों से मांगा जा रहा है तथा उसका सत्यापन किया जा रहा है ,इसी के तहत प्रत्येक थाने के शस्त्र धारक को थाना प्रभारियों द्वारा पहले सूचित किया जाता है जिसके बाद सम्बंधित तारीख पर वह लोग पुलिस लाइन में एकत्रित होकर अपने कारतूसओं का सत्यापन करवाते हैं इसका प्रमुख उद्देश्य यह पता करना है कि खरीदे गए कारतूसों का लाइसेंस धारी ने उपयोग कहां किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन
वहीं पूरे मामले पर सीओ लाइन सर्वेन्द्र सिंह का कहना है कि शस्त्र लाइसेंस धारियों द्वारा शस्त्रो का और सन 18-19 में जो कारतूस खरीदे गए हैं उनका उपयोग कहां किया गया तथा शस्त्र की क्या स्थिति है इसका सत्यापन पुलिस लाइन में किया जा रहा है अभी तक जिले भर में 25 परसेंट शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है, बाकी के शस्त्रों के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा आगे की तिथियां घोषित की जाएंगी तब उनका सत्यापन किया जाएगा।