सेल्फी लेने के लिए खतरे को नजरअंदाज कर, 80 फीट की ऊंचाई पर बच्चे जमा रहे याराना

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। एंड्रायड फोन आने के बाद लोगों को एंड्रायड फोन से जितना फायदा है उतना ही नुकसान भी हो रहा है। सेल्फी लेने के चक्कर में अब तक कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है।

80 फीट ऊपर टंकी पर सेल्फी लेते लड़के

ताजा मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र बुद्धि विहार फेस-2 का है। बुद्धि विहार फेस 2 में आवास विकास द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया गया है। इस पानी की टंकी की ऊंचाई लगभग 80 फीट है और यहां पर कोई सुरक्षाकर्मी भी तैनात नहीं किया गया है। बीती शाम 4 बच्चे पानी की टंकी के टॉप पर चढ़कर सेल्फी लेते हुए कैमरे में कैद हुए। इन बच्चों में सेल्फी का इतना क्रेज देखने देखा गया की उनको अपनी जान की भी चिंता नहीं थी और वो टंकी पर इधर-उधर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे। वहां मौजूद क्षेत्रवासी द्वारा इसकी शिकायत डायल 100 पर की।

डायल 100 मौके पर पहुंची और बामुश्किल चारों बच्चों को नीचे उतारा गया। जिसमें से एक बच्चा मौके से फरार हो गया। वही तीन बच्चों को पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने नवनीत से पूछा यहां क्या कर रहे थे तो उसने कहा सर कुछ नहीं बस घूमने के लिए आए थे।

यह भी पढ़े: राफेल करार पर राहुल फिर हमलावर, कहा- ‘करदाताओं को 1 लाख करोड़ चुकाने होंगे’

यह चारों बच्चे मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम नगर के रहने वाले हैं और सेल्फी लेने के लिए 4 किलोमीटर की दूरी तय करके बुद्धि-विहार की पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे थे। फिलहाल डायल 100 तीनों बच्चों को उनके घर वालों के हवाले कर दिया गया है।

LIVE TV