चंदौलीः पत्नी की हत्या कर बिजनेसमैन ने की खुदखुशी
चंदौली। शहर में खुदखुशी की वारदातें काफी हद की बढ़ गयी हैं। अक्सर देखा गया है कि पूरा परिवार एक साथ मौत की नींद सोया है वजह परिवार का वो एक शक्स होता है जो अपने परिवार के सभी लोगों को मार खुद भी आत्मदाह कर लेता है। ऐसा ही एक मामला चंदौली से आया है। यहां शुक्रवार को एक मोबाइल कारोबारी ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पारिवारिक तनाव के कारण शख्स ने ये कदम उठाया है। इनके 2 बच्चे भी हैं, जो अभी छोटे हैं।
यह मामला मुगलसराय कोतवाली के अफीम कोठी रोड का है। सैमसंग मोबाइल के जिला डिस्ट्रीब्यूटर संजय क्वात्रा ने अपनी लाइसेंसी गन से अपनी पत्नी सोनिया की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पड़ोसियों ने बताया, दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती थी। सोनिया एक हाईप्राफाइल महिला थी और उसका उठना-बैठना, कपड़े पहनना मॉर्डन था वो खुले विचारों में जीने वाली महिला थी। सजंय को उसकी पत्नी की यह हरकतें नापसंद थी।
निरीक्षण के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया
हांलाकि पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन करने में जुटी है।