Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में खाई में बस गिरने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुःख

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले में मंगलवार की रात हुए एक बड़े हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब बारात लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के समीप रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है इस बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड में हुए इस बस हादसे में लोगों की मौत होने पर बुधवार को दुःख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति ने अफसोस जताते हुए ट्वीट में कहा – उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

इस दुःखद हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 21 लोगों की बचाया जा चुका है। इस घटना के बाद मौके पर SDRF की 4 टीमें मौजूद है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुई दु:खद बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ है। रात भर चले राहत एवं बचाव अभियान में SDRF व स्थानीय प्रशासन द्वारा 21 यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।’

घटनास्थल पर पहुँचे CM धामी

मंगलवार रात हुए इस हादसे के बाद बुधवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटनास्थल पर पहुचें। यहां उन्होंने कमिश्नर गढ़वाल और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

धुमाकोट थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के अनुसार, “बस की लाइट अचानक बंद होने पर घटनास्थल के पास के गांवों के लोगों ने ग्रामीणों को फोन से घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। कोटद्वार के सीओ जीएल कोहली के नेतृत्व में कोटद्वार से भी पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।”

Rain in Uttar Pradesh: लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

LIVE TV