फाफामऊ गंगा घाट पर शव दफनाना जारी, NGT का हो रहा खुला उल्लंघन

प्रयागराज स्थित फाफामऊ में गंगा नदी के किनारे रेत में एक बार फिर ढेरों की संख्या में शव दफनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। एनजीटी और जिला प्रशासन ने गंगा घाटों पर शव दफनाने को लेकर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी परंपरा के नाम पर जिस तरह पर शवों को दफनाया जा रहा है, वह बहुत ही निराशाजनक है।

फाफामऊ घाट पर शवों को दफनाकर न केवल प्रशासन का मजाक बनाया जा रहा है, बल्कि एनजीटी नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। घाट पर शवो को दफनाने के लिए मना होने के बाद भी शव को धड़ल्ले से दफनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि एक महीने बाद बारिश होने से गंगा में उफान आने से शव पानी में उतराने का खतरा है, नदी का जलस्तर बढ़ने शव उतराने का खतरा है। इससे न केवल रेत में दबे शव गंगा में प्रवाहित होंगी, बल्कि इससे नदी भई प्रदूषित होगी।

LIVE TV