
दिलीप कुमार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के लाख मना करने के बाद भी बुलंदशहर में स्थित एरो सिटी रेजिडेंसी प्रोजेक्ट पर बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। इस मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अफसरों को फटकारा लगाई है।

उच्च न्यायालय ने इस मामले को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ अरूवीर सिंह समेत कई अफसरों को कोर्ट में तलब कर लिया है। अदालत ने कड़े लहजों में कहा कि यह सभी अधिकारी या तो नुकसान की भरपाई करें या फिर 16 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई पर कोर्ट में खुद मौजूद रहें।
बता दें कि अदालत ने जिन अधिकारियों को कोर्ट में पोश होने के लिए कहा है, उनमें यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के सीईओ अरूण वीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र सिंह, डीजीएम राजेंद्र कुमार भाटी, सीनियर मैनेजर विकास कुमार, बुलंदशहर के एसडीएम राकेश कुमार और तहसीलदार विनय भौदारिया शामिल हैं।