ये हैं वो पांच बजट ऐप जो आपके खर्चे पर लगा देंगे लगाम

पैसा कमाना जितना मुश्किल है, उससे भी मुश्किल है उसे सही तरह से खर्च करना और बजट बनाना. सैलरी मिलते ही हम अपनी जरूरत की को पूरा करते हैं. लेकिन कभी-कभी बिना किसी जरूरत के भी पैसे खर्च करते हैं, जिसकी वजह से बजट बिगड़ जाता है. लेकिन इस दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है और ये ऐप बिगड़ते बजट को पटरी पर ला सकते हैं.

बजट

Moneymanager- इसमें नंबर्स के अलावा यह भी देख सकते हैं कि पैसा कहां जा रहा है. यह पेड और फ्री दोनों वर्जन में ऑनलाइन अवेलेबल है. इसके नॉर्मल फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए ऐप स्टोर से फ्री वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Sheets- अगर आपको अपने खर्चो को पेन कॉपी लेकर जोड़ने घटाने से बचना है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट है. गूगल शीट में आप अपने इनकम, खर्च और दूसरे डेटा की जानकारी को रख सकते हैं. इसमें आप अपने महीने के खर्चे को भी ट्रैक कर सकते हैं.

Monefy- इसमें नए डेटा को आसानी से फीड कर सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन कैलकुलेटर, पासकोड प्रोटेक्शन, ड्रॉपबॉक्स इंटीग्रेशन और बहुत कुछ मिलेगा. हालांकि इसका प्रयोग करने में आपको थोड़े दिनों तक परेशानी हो सकती है लेकिन एक बार इसका प्रयोग शुरू करने के बाद कोई दिक्कत नहीं आएगी.

Goodbudget-. यह बहुत ही सिंपल बजट ऐप है. जिसमें ज्यादा तर फीचर्स फ्री हैं हालांकि और सुविधाओं के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसे आईओस, एंड्रॉयड और वेब तीनों प्लेटफॉर्म पर प्रयोग किया जा सकता है. यह आपके इनकम और खर्च दोनों की जानकारी रखता है, जिससे बजट को मेंटेन रख सकते हैं. इसमें डेटा को भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

Mint- यह ऐप मिंट बिल्स का रिप्लेसमेंट है और इसकी मदद से बजट बनाने, खर्च पर नजर रखने और पैसे का बेहतर तरीके से उपयोग करने के तरीके जान सकते हैं. इसमें आप अपने बिल्स और पैसे को मैनेज कर सकते हैं और अपने बिल को भी पे कर सकते हैं. यह ऐप आपके क्रेडिट स्कोर भी बताएगा और आपके बिल पेमेंट्स के आने वाली तारीख के बारे में भी बताएगा.

LIVE TV