Budget 2019 Live: सरकार ने लगाई महंगाई पर लगाम

बीजेपी का आखिरी बजट पीयूष गोयल ने कहा,मैं पूरे आत्मविश्वास से यह कह सकता हूं कि भारत ठोस रूप से पटरी पर लौट रहा है और विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर है।

बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है।लोकसभा की कार्यवाही शुरू। संसद भवन में बजट पेश कर रहे हैं वित्तमंत्री पीयूष गोयल

कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा, ‘सुबह से ही सरकारी सूत्र मीडिया हाउसिज को बजट के प्लाइंटर्स भेज रहे हैं। यदि वह प्वाइंटर वित्तमंत्री के भाषण में होते हैं तो यह लीक माना जाएगा। यह गोपनीयता के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा होगा।’

कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले सभी मंत्रियों के मोबाइल फोन को बाहर रखवा लिया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई सूचना बाहर लीक न हो सके।
नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वह बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे। अभी तक उन्होंने जो बजट पेश किया है उससे आम जनता को ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा है। आज केवल जुमले बाहर आएंगे। उनके पास केवल चार महीने हैं, वह योजनाओं तो कब लागू करेंगे।’

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रवि शंकर प्रसाद संसद भवन पहुंच गए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश करेंगे।

क्या PM के आखिरी बजट में गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को मिलेंगे खास तोहफे?

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा, ‘पिछले पांच बजट किसानों को समर्पित थे। सरकार का छठा बजट भी किसानों के लिए होगा, यह उन्हें सशक्त करेगा।’
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन के अंदर कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है।

LIVE TV