BSP सुप्रीमो का BJP पर हमला, बोलीं- बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रहे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। इसी के साथ ही नेताओं का आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में बसपा के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के कार्यक्रम हो रहे हैं, तब से भाजपा को काफी बौखलाहट हो रही है। भाजपा बाढ़ की आड़ में भी घिनौनी राजनीति कर रही है।

BSP chief Mayawati cracks down on errant party leaders as she gears up for  the 2019 battle

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, केवल हवाई दौरा करने से बाढ़ पीड़ितों की समस्या हल होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। बेहतर होता अगर पार्टी अपनी इस यात्रा को बाढ़ पीड़ित मदद यात्रा के रूप में निकालती। कोरोना के दौरान भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सरकार कोरोना नियमों को कितना निभा पाएगी। ये ​देखने की बात है।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने बीजेपी के ‘फर्क साफ है’ सीरीज के एक नया पोस्टर भाजपा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी द्वारा ट्विटर पर फर्क साफ है पोस्टर में बीएसपी पर बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद के बजाय जातिवादी सम्मेलन करने में व्यस्त टिप्पणी घोर अनुचित व इनकी बौखलाहट व जातिवादी सोच का प्रतीक। यूपी के सीएम द्वारा बाढ़ क्षेत्र का दौरा जनता पर एहसान नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी है। जबकि राहत गायब।

LIVE TV