मायावती बोलीं- ब्राह्मण सम्मेलन पर BJP पाबंदी लगा रही, जो लगत है

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मेरे दिशानिर्देशन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में BSP द्वारा प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा, तरक्की आदि को लेकर विचार संगोष्ठी के कार्यक्रम प्रदेश के ज़िलों में चल रहे हैं। अब इन्होंने इस कार्यक्रम के विरुद्ध खुलकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। भाजपा सरकार ने इस कार्यक्रम पर नई शर्तें और पाबंदी लगाना शुरू कर दिया है। बसपा इसकी निंदा करती है।

Mayawati, Congress exchange barbs in U.P. - The Hindu

आगे उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम पिछले महीने की 23 तारीख से खासकर ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाओं को लेकर अयोध्या से शुरू किया गया है। इन कार्यक्रमों के सफलता की चर्चा देशभर के मीडिया में काफी हो रही है। इससे भाजपा सहित अन्य सभी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है।

इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैंट के नांगल गांव में एक नौ वर्ष की लड़की की सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना अति दुखद और शर्मनाक है।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली कैंट के नांगल गांव में नौ वर्षीय दलित लड़की की दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या व फिर उसके शव को जला देने की घटना अति-दुःखद व शर्मनाक है।

LIVE TV