शेयर बाजार: BSE Sensex ने 60,000 लेवल पार कर रच दिया इतिहास

भारतीय घरेलू शेयर बाजार में उस वक़्त हलचल मच गई जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इंडेक्स Sensex ने 60,000 का लेवल छू लिया। इसी के साथ भारतीय घरेलू शेयर बाजार ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब Sensex ने इतनी लम्बी छलांग लगाई है।

वैश्विक बाजारों में इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ जैसे बड़े शेयरों ने रफ़्तार पकड़ी है। इसी के साथ निफ्टी ने भी रिकॉर्ड बनाते हुए 17,900 के पास चला गया है। बता दें कि सेंसेक्स की जब ओपनिंग हुई थी तो 0.54% की रफ़्तार से 60,211.07 के लेवल पर था, लेकिन देखते ही देखते 0.52% की रफ़्तार पकड़ी और इंडेक्स 17,916.30 पर पहुँच गया। इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के आलावा टाटा मोटर्स, ONGC, इन्फोसिस, विप्रो और L&T ने भी मज़बूत तेज़ी से बढ़त बनाई।

LIVE TV