होली के बाद गोलियों की होगी बौछार, ब्रिटिश फिल्म का होगा बम्पर धमाका

मुंबई:  ब्रिटिश फिल्म ‘7 डेज इन एंटेबे’ भारत में 16 मार्च को रिलीज होगी। ब्रिटेन की इस फिल्म का निर्देशन जोस पदिलह ने किया है और भारत में इसे अनिल धीरूभाई अंबानी की रिलायंस एंटरटेंमेंट्स द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा।

ब्रिटिश फिल्म

इस फिल्म में रोसामंड पाइक और डेनियल ब्रूल शामिल हैं। फिल्म रिलीज की घोषणा शुक्रवार की गई। सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘7 डेज इन एंटेबे’ वर्ष 1976 के जवाबी आतंकवादी बंधक-बचाव अभियान ऑपरेशन एन्टेबे के आसपास घूमती है।

जोस ने कहा, “मेरी फिल्म इस घटना के बारे में दो समानांतर कहानियां बताती हैं। एक ओर, फिल्म में बंधकों और आतंकवादियों की कहानियां और दिन बीतने के साथ उनकी मानसिक स्थिति बयां की गई, वहीं दूसरी ओर फिल्म में इजरायली सरकार के भीतर अपहरण के बाद होने वाली आंतरिक बहस व विरोधों को दिखाया गया है।”

LIVE TV