चाय पीकर लाए चेहरे पर निखार, इन स्किन प्रॉबल्मस से पाए हमेशा के लिए छुटकारा

भारत में चाय पीने के शौकीन बहुत से लोग हैं। खाना खाने को चाहे न मिले लेकिन चाय जरूर मिले। ऐसे लोगों के लिए चाय नशे का काम करता है। यानी ऐसा कहा जा सकता है कि भारत चाय के शौकीनों का देश है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पीकर चेहरे को सुदंर बनाया जा सकता हैं। इसके साथ ही चाय सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होती है। लेकिन काली चाय का सेवन करने से ऐसा होता है। लोगों को ऐसा लगता है कि काली चाय का सेवन चेहरे पर कालापन नहीं लाता, बल्कि चेहरे को निखारने में मद्द करता है। ब्लैक टी या काली चाय का सेवन करने से स्किन संबंधित परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता हैं।

इन सारी ब्यूटी बेनिफिट्स के साथ ही ब्लैक टी सेहत में भी काफी मद्दगार होती है, जो हमारी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मद्द करती है। इसके साथ ही काली चाय के अंदर एंटी-बैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट्स, स्किन लाइटनिंग और एंटी-एक्ने गुण होते हैं। जो आपके चेहरे की समस्याएं दूर करके उसे सुंदर बनाने के काम आते हैं। आइए काली चाय पीने के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।

काली चाय या ब्लैक टी पीने के फायदे-

1. ब्लैक टी बनाती है जवान-

कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि ब्लैक टी पीने से बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स, ढीली त्वचा आदि से छुटकारा मिलता है। काली चाय में मौजूद पॉलीफेनोल त्वचा को जवान बनाए रखने में मदद करता है। इससे झुर्रियां कंट्रोल होती हैं और स्किन टाइट बनती है। तभी कुछ महिलाएं अपनी त्वचा का ध्यान में रखते हुए उसका सेवन करती है।

2. पफीनेस  होती कम-

सुबह उठने के बाद जो चेहरे में सूजन होती है उसे पफीनेस कहते है। यह दिक्कत कुछ लोगों के चेहरे पर सुबह देखने को मिल सकती है। कुछ लोगों का चेहरा सुबह उठने के बाद सूजा हुआ लगता है। काली चाय में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को आराम पहुंचाते हैं। आप नियमित रूप से ब्लैक टी पीकर यह फायदा पा सकते हैं।

3. दाग-धब्बे होते दूर-

ब्लैक टी में चेहरे को गोरा बनाने वाले गुण होते हैं। क्योंकि, यह चेहरे के दाग-धब्बों और कालेपन को दूर करने में मदद करती है। ब्लैक टी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं। जिससे चेहरे की त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है और वह निखर जाती है।

4. स्किन इंफेक्शन से मिलती राहत-

त्वचा पर माइक्रोब्स पनपने से स्किन इंफेक्शन हो जाता है। लेकिन ब्लैक टी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो बैक्टीरिया के कारण होने वाले स्किन इंफेक्शन से बचाव प्रदान करते हैं। आप रोजाना सीमित मात्रा में ब्लैक टी पीकर इसका फायदा उठा सकते हैं।

LIVE TV