तपती धूप में जल रहे थे बच्चे के पैर, ट्रैफिक पुलिसवाले ने किया कुछ ऐसा जिसने जीता हर किसी का दिल
एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है | दरासल धूप में एक बच्चे का पैर बिना चप्पच के जल रहा था जिसके लिए ट्रैफिक पुलिसवाले ने कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है |
वहीं वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि, एक तपती धूप में एक ट्रैफिक पुलिस वाला खड़ा है और उसके साथ दो बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं | जिनमें से एक बच्चा अपने दोनों पैरों को ट्रैफिक पुलिस वाले के पैर पर रखे हैं | जिसके बाद वायरल हो रही इस फोटो को खुद तस्वीर में नजर आ रहे ट्रैफिक पुलिसवाले ने शेयर किया है जो किसी और ने भी शेयर की थी |
जहां ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए ट्रैफिक पुलिस रंजीत सिंह ने लिखा है, “2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पांव जल रहे थे | और बच्चे ने कहा सर पाव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो पर रोड पर सिग्नल बाइक वालों का चालू था तो, मैने कहा जब तक ट्रैफ़िक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो और जैसे ही उसने ऐसा किया मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पाव रखे हों|”