जनवरी 2018 में होगी बॉक्सिंग इंडियन ओपन की शुरुआत

बॉक्सिंग इंडियननई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने शुक्रवार को इंडियन ओपन के आयोजन की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का आयोजन अगले साल 28 जनवरी से एक फरवरी तक होगा।

सात समुन्दर पार होगी विराट-अनुष्का की शादी!

सिह ने कहा कि इस वार्षिक टूर्नामेंट में महिला और पुरुष वर्ग में चार-चार टीमें होंगी। इन टीमों को इंडिया-ए, इंडिया-बी, इंडिया-सी और इंडिया-डी में विभाजित किया जाएगा और इनके सभी मैच त्यागराज स्टेडियम में खेले जाएंगे।

बीएफआई अध्यक्ष ने यहां युवा महिला विश्व चैम्पियन की पदकधारियोंको पुरस्कृत करने के बाद आईएएनएस को दिए बयान में कहा, “हमने इस बात को ध्यान में रखा है कि राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए 2018 मुक्केबाजी के लिए एक अहम साल है। हम पहली बार इंडियन ओपन के आयोजन की योजना बना रहे हैं, जो 28 जनवरी से एक फरवरी तक होगा।”

रणजी ट्रॉफी : अमित का दमदार प्रदर्शन, बैकफुट पर गुजरात

सिंह ने कहा कि महिला और पुरुष वर्ग में चार-चार टीमें होंगी। इसमें सभी ओलम्पिक खेलों वाले वर्ग शखामिल होंगे। इससे न केवल आगामी टूर्नामेंटों में, बल्कि टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भी देश के लिए मुक्केबाजी में पदक जीतने की उम्मीदों को बल मिलेगा।

भारत करेगा महिला, पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की तैयारी के बारे में सिंह ने कहा, “तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। हमारा लक्ष्य पदक की उम्मीदों को बढ़ाना है और इसलिए, इन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए हम अपनी सबसे अच्छी टीम के चयन का इंतजार कर रहे हैं।”

LIVE TV