मुक्केबाजी : एशियाई चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नीरज और सोनिया 

एशियाई चैम्पियनशिपनई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज नीरज और सोनिया लाथर ने वियतनाम में जारी मुक्केबाजी एशियाई चैम्पियनशिप में शुक्रवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मौजूदा राष्ट्रीय विजेता नीरज ने म्यांमार की नैली नैली को 51 किलोग्राम भारवर्ग में 5-0 से मात दी। वहीं 2016 विश्व चैम्पियनशिप विजेता सोनिया ने जापान की काना कुरोगी को 57 किलोग्राम भारवर्ग में तकनीकी नॉक आउट में मात दी।

महिला हॉकी : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन से होगा खिताबी मुकाबला

एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता सोनिया ने धीमी शुरुआत की और पहले राउंड में रक्षात्मक खेल खेला।

दूसरे राउंड में हालांकि उन्होंने आक्रामक खेल दिखाया और जापानी खिलाड़ी पर तगड़े प्रहार किए जिससे बच पाना उनके लिए मुश्किल साबित हुआ। इस कारण मैच बीच में रोक दिया गया और भारतीय खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया गया।

एशियन चैम्पियनशिप में पहली बार खेल रहीं नीरज भी शानदार फॉर्म में दिखीं और उन्होंने अपने विपक्षी पर करारे प्रहार किए।

ईशांत, गंभीर और पंत की मौजूदगी में मैदान में घुसी कार, सुरक्षा पर उठे बड़े सवाल

मैच के बाद नीरज ने कहा, “टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत से मैं खुश हूं। यह पहली बार है जब मैं एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही हूं तो जाहिर सी बात है कि मैं अच्छा करना चाहूंगी। इस जीत से हालांकि मुझे आत्मविश्वास मिला है और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले राउंड में भी अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखूंगी।”

नीरज अपने अगले दक्षिण कोरिया की मैच में चोल मी पैंग से भिडेंगी। वहीं क्वार्टर फाइनल में सोनिया का सामना कजाकिस्तान की नाजीम इचशनोवा से होगा।

पूजा रानी 81 किलोग्राम भारवर्ग श्रेणी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की शियोली यांग से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

LIVE TV