जबरदस्त विस्फोट से दहला काबुल, आत्मघाती हमले में 95 की मौत, 163 घायल
काबुल। मध्य काबुल में शनिवार को सिदारत स्क्वेयर के पास हुए एक भयानक विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई है और 110 लोग घायल हैं। साथ ही संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने अपराह्न् लगभग 12.50 बजे हुआ, जहां कई सरकारी कार्यालय स्थित हैं।
चरमपंथी संगठन तालिबान ने इस भयानक विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें:- मेक्सिको में ट्रक के अंदर बुरी हालत में मिले 109 प्रवासी
उन्होंने कहा, “हमें इलाके में भयानक विस्फोट सुनाई दिया, जो सिदारत स्क्वेयर से कुछ मीटर दूर है। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।”
सुरक्षा बलों ने एहतियाती कदम के रूप में इलाके को घेर लिया है। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लगभग 50 लाख आबादी वाले इस राजधानी शहर में पिछले कुछ सालों से लगातार आतंकवादी हमले हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-गणतंत्र दिवस पर भारत के शक्ति-प्रदर्शन से घबराया पाकिस्तान, किया बेहद शर्मनाक काम
काबुल में स्थित एक आलीशान होटल पर तालिबान द्वारा 20 जनवरी को किए गए हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोग मारे गए थे और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक इस झड़प में में दर्जनों लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई हैं। वहीँ कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।